सिवान: दोस्त ही अपने दोस्तों के खून का प्यासा बन गया. मामला महराजगंज थाना क्षेत्र का है, जहां दोस्त ने दोस्तों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान चाकूबाजी और फायरिंग की गई.
सिवान में दोस्तों पर जानलेवा हमला: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जिले में महराजगंज थाना क्षेत्र के महुवारी गांव निवासी संदीप सिंह कुशवाहा गुजरात के एक कम्पनी में काम करता था और वहीं पर कुछ लड़कों से उसकी गहरी दोस्ती हो गई. बीती रात उसने अचानक सभी चारों दोस्तों को फोन कर अपने घर पर बुलाया.
गुजरात से बुलाकर दोस्तों पर चाकू से हमला: जब चारों दोस्त उसके गांव महुआवरी बाजार पहुंचे तो संदीप ने सभी दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिस्टल से फायरिंग भी गयी है. हालांकि गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी.
भागकर दोस्तों ने बचाई जान: वहीं चारों दोस्त जबतक कुछ समझ पाते ,चाकू से हमला कर संदीप ने उन लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया. दोस्तों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों की मदद से उन चारों को महराजगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक दोस्त की हालात काफी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है.