बिलासपुर:जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की लाश मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट में फंदे पर लटकने से मौत की पुष्टि की गई थी. पुलिस ने आरोपी के एक दोस्त को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत जेल भेज है. लेकिन परिजन युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने की बात कह रहे और हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
मौत की वजह बनी मोबाइल: इस केस के संबंध में बिलासपुर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया, "पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि मृतक और उसका दोस्त नरेंद्र ठाकुर बाकी दोस्तों के साथ नशा करते थे. मृतक ने आरोपी का महंगा मोबाइल कहीं गिरा दिया था, जिसे ढूंढकर देने के लिए आरोपी ने दबाव बनाया था. मृतक जब तखतपुर वापस लौट रह था तब रास्ते में आरोपी ने उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया. आरोपी ने कहा कि जाकर उसका फोन खोजकर लाए. घटना के बाद ही युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला था.