उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कुदरत ने बरसाई नेमत, चकराता की पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की चादर - उत्तराखंड में बारिश

Snowfall in Chakrata Hills उत्तराखंड के चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है. जिससे नजारा देखते ही बन रहा है. चकराता के लोखंडी, देवबंद, मोइला टॉप में बर्फ की चादर बिछी है. ऐसे में सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. उधर, चकराता त्यूनी मार्ग बर्फ से बंद चल रहा है.

Snowfall in Chakrata Hills
चकराता की पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की चादर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 3, 2024, 2:18 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 3:42 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश और बर्फबारी से फिजाओं में फिर से ठंडक लौट आई है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है. चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है. जिससे नजारा खूबसूरत नजर आने लगा है. सैलानी जमकर बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, किसान भी बारिश और बर्फबारी होने से खुश नजर आ रहे हैं.

बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान सटीक साबित हुई है. मौसम विभाग ने बीती 2 और 3 मार्च को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी थी. ऐसे में चकराता में ढाई से तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. खासकर लोखंडी, देवबंद, मोइला टॉप आदि पहाड़ियों पर जमकर बर्फ गिरी. जिससे नजारा बर्फ की वजह से चांदी सा नजर आने लगा है. वहीं, बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी लोखंडी की ओर निकल पड़े हैं.

लोखंडी में बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा

मौसम के बदले तेवर से जहां बारिश के साथ बर्फबारी हुई तो मानों फसलों के जीवनदान मिल गया. किसान काफी समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. बर्फबारी से होटल व्यवसायी और पर्यटक खास से उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, चकराता लोखंडी मोटर मार्ग पर बर्फ गिरने से आवाजाही जोखिम भरा हो गया है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी मशीन और स्नो कटर मशीन से लगाकर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. जिससे आम जनमानस को आवागमन में कोई परेशानी न हो.

चकराता त्यूनी मार्ग बर्फ से बंद:नेशनल हाईवे लोक निर्माण विभाग डोईवाला के सहायक अभियंता जेएस रावत ने बताया कि बर्फबारी के चलते चकराता त्यूनी मोटर मार्ग बंद हो गया है. बर्फ को हटाने के लिए तीन जेसीबी मशीनें और एक स्नो कटर लगाया गया है. मौसम साफ रहा तो शाम तक चकराता त्यूनी मोटर मार्ग को सुचारू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 3, 2024, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details