नई दिल्ली:दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने और चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस क्रम में आम आदमी पार्टी ने अपने पहले 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है और चुनावी मैदान में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है.
बुधवार को दिल्ली के बदरपुर में आम आदमी पार्टी ने अपना पहला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन में दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि यदि भाजपा आगामी चुनावों में जीत गई, तो दिल्ली की सारी मुफ्त स्कीमें, जैसे मुफ्त बिजली, पानी, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा आदि बंद कर दी जाएंगी. अतिशी ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि "आप सभी स्कीमों को जारी रखना चाहते हैं तो आप की सरकार बनाएं."
मुख्यमंत्री ने बदरपुर के मतदाताओं से अपील की कि 5 साल पहले उन्होंने गलती की थी जब उन्होंने भाजपा के विधायक को चुना था, जिसके परिणामस्वरूप बदरपुर का विकास रुक गया. अतिशी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे आगामी फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर वही गलती न करें और राम सिंह नेताजी को अपना विधायक चुनें. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा की सत्ता में वापसी से फ्री स्कीमों का खतरा बढ़ जाएगा और जनता को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल पर हमला कराने के लिए गुंडों का सहारा ले रही BJP- संजय सिंह