मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :जिला मुख्यालय के मनेंद्रगढ़ स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक नई और सराहनीय पहल शुरू की है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ.अविनाश खरे ने जानकारी दी कि आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के लिए प्रत्येक सप्ताह डॉक्टरों की एक विशेष टीम भेजी जाएगी. यह टीम वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी.जरूरत पड़ने पर निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
स्वास्थ्य मंत्री की पहल से प्रेरणा : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर यह पहल शुरू की गई है. डॉ. खरे ने कहा “वृद्धजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. प्रत्येक सोमवार को वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.यह सेवा पूरी तरह निशुल्क होगी.
स्वास्थ्य विभाग जिले में सुधारात्मक कदमों पर लगातार काम कर रहा है. वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को नियमित स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने से उनकी सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि वृद्धजनों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े. उन्हें हर संभव सहायता दी जाए- डॉ अविनाश खरे, सीएमएचओ
बुजुर्गों ने जताई खुशी : स्वास्थ्य विभाग कीइस पहल पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि जिला स्वास्थ्य विभाग का यह कदम सराहनीय है, जिससे वृद्धजनों के जीवन स्तर में सुधार होगा.