गौरेला पेंड्रा मरवाही :ग्रामीणों को नकली सोना देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पुलिस ने दबोचा है.इस केस में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों ही आरोपी ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले से हिरासत में लिए गए हैं.इनके पास से पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड, नकली सोना चांदी, मोबाइल और ठगी से खरीदी गई संपत्ति को बरामद किया है.
क्या है मामला ?: गौरेला थाना क्षेत्र के बिजरवार गांव में रहने वाले पूरन लाल राठौर ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पूरन लाल ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ लोगों ने नकली सोने के जेवर दिए और पैसे लेकर फरार हो गए.इसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करके आरोपियों की तलाश शुरु की.पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि सब कुछ प्लान करके किया गया है.इसके बाद आरोपियों की शिनाख्ति के लिए साइबर टीम को अलर्ट किया गया.
पुलिस के हाथ लगा सुराग : मामले में जब आरोपियों का हुलिया जानकरसीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि आरोपियों की शक्ल से मिलते जुलते लोगों ने ओव्हरब्रिज के पास डेरा लगाया था.टीम में तीन पुरुष और एक महिला है.इसके बाद पुलिस ने तकनीकी मदद से जाना कि आरोपियों ने कब-कब किससे बात की है. फिर पुलिस ने सभी का लोकेशन ट्रेस किया. लोकेशन कंफर्म होने पर आरोपियों को ओड़िशा जाकर पुलिस पकड़कर गौरेला लाई.