उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपीएससी में चयनित बता महिला सिपाही से कर ली शादी, राज खुला तो पहुंचा हवालात - यूपीएससी चयनित महिला सिपाही धोखा

लखनऊ में धोखाधड़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. महिला सिपाही ने एक युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है. कहा है कि युवक ने खुद को यूपीएससी में चयनित बताकर उससे शादी कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 9:42 PM IST

लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक धोखेबाज युवक ने खुद को यूपीएससी मेंस में चयनित बताकर एक महिला कांस्टेबल से शादी कर ली. जब इसका खुलासा हुआ तो महिला सिपाही ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस छानबीन में पता चला कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गोंडा का रहने वाला है. महिला सिपाही ने जालसाज पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.

आरोपी युवक का नाम विजय सिंह है. वह गोंडा जिले के मुकुंदपुर थाना उमरी बेगमगंज का रहने वाला है. आरोप है कि विजय ने यूपी पुलिस में तैनात महिला सिपाही को झूठ बोलकर उससे बीते दिसंबर माह में शादी कर ली. विजय ने शादी से पहले महिला सिपाही को बताया था कि उसका यूपीएससी 2023 में चयन हुआ है. इस वर्ष उसका इंटरव्यू होना है. महिला सिपाही ने उस पर भरोसा कर शादी कर ली.

शादी के बाद महिला सिपाही को उस पर शक हुआ. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जांच की गई तो मामला फर्जी निकला. पीड़ित महिला सिपाही ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस जांच में भी पीड़िता के आरोप सही पाए गए. पुलिस ने आरोपी विजय सिंह को रामलीला खदरा मैदान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी विजय सिंह की अपराध कुंडली खंगाली तो उस पर पूर्व में गोंडा जिले में कई मुकदमे दर्ज पाए गए.

पुलिस ने महिला सिपाही की शिकायत पर विजय सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि मदेयगंज थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम विजय सिंह है. वह गोंडा का रहने वाला है. उसके खिलाफ महिला कांस्टेबल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें धोखाधड़ी करते हुए खुद को यूपीएससी के लिए चयनित बताया गया. इसी जालसाजी के चलते उसने महिला सिपाही से शादी कर प्रताड़ित किया.

यह भी पढ़ें : 20 हजार लेकर दूसरे की जगह पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा बिहार का सॉल्वर, ऐसे दबोचा गया

यह भी पढ़ें : Anti National Activities : बर्खास्त सैनिक के खातों में आए पौने दो करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details