छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान किसानों से ठगी, छत्तीसगढ़ के सात गांवों के किसान परेशान, आरोपी पर कब होगी कार्रवाई ? - FRAUD WITH PADDY FARMERS

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में सात गांवों के 22 किसानों से ठगी की गई है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत की गई है.

FRAUD WITH PADDY FARMERS
धान किसानों से ठगी की वारदात (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2024, 6:20 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में किसानों से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां कोतवाली थाना इलाके में सात गांवों के 22 किसानों के साथ करीब 77 लाख रुपये के फर्जी चेक के जरिए ठगी हुई है. आरोपी धान का व्यापारी है. उसके खिलाफ आरोप है कि उसने किसान को अच्छे दामों पर धान खरीदने का ऑफर दिया. जिसके बाद किसानों ने 23 सौ रूपये प्रति क्विंटल की कीमत पर आरोपी व्यापारी आशीष अग्रवाल को अपना धान दे दिया. उसके बाद उसने किसानों को थोड़ी थोड़ी नगद राशि दी. उसके बाद उसने किसानों को पैसे देने में आनाकानी शुरू कर दी.

किसानों को फर्जी चेक देने का आरोप: किसानों ने जांजगीर पुलिस में शिकायत की है कि आरोपी व्यापारी ने उन्हें फर्जी चेक दिए है. किसानों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शनिवार को किसानों ने आशीष अग्रवाल को बाजार मे देखा. उसके बाद उसे पकड़ कर कोतवाली थाना लाए,लेकिन आरोपी ने थाना प्रभारी के सामने किसानों का पैसा लौटने का वादा किया. उसके बाद किसानो को लेकर रजिस्ट्री के कागजात बनवाने वकील के पास पहुंचा और बहाना बना कर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद से किसान कोतवाली थाना में एफआईआर की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने किसानों से कार्रवाई की बात कही है.

हमसे व्यापारी ने धान की खरीदी की. उसके बाद वह पेमेंट में गड़बड़ी कर रहा है. हम पुलिस से एफआईआर की मांग कर रहे हैं: विदुर राम, पीड़ित किसान

कई किसानों को आरोपी ने पेमेंट नहीं किया है. हम लोग अपने धान का पैसा मांगकर परेशान हो गए. उसके बाद हम थाने पुलिस के पास पहुंचे हैं: संतोष कुमार, पीड़ित किसान

आशीष अग्रवाल को लेकर किसानों ने शिकायत की है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी: प्रवीण द्विवेदी, थाना प्रभारी जांजगीर

कितने किसानों से की गई ठगी ?: जांजगीर चांपा में कुल सात गांवों के 22 किसानों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. कुल 77 लाख रुपये के फर्जी चेक किसानों को दिए गए हैं. किसानों का दावा है कि रुपयों का यह आंकड़ा और बढ़ेगा. किसानों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह आरोपी से जल्द से जल्द पैसा दिलाने की कृपा करें.

Paddy MSP Rate: छत्तीसगढ़ में धान की MSP क्या, जानिए इस साल किस रेट पर होगी खरीदी

चरणदास महंत का राज्यपाल को पत्र, साय सरकार पर हजार करोड़ से अधिक धान नुकसान का लगाया आरोप

धान बोनस के लिए किसान परेशान, आखिर किस वजह से नहीं निकल रहा पैसा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details