सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवती को सिंगापुर भेजने के नाम पर बदमाशों ने लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. युवती ने अपने ही रिश्तेदार पर सप्लाई चेन मैनेजमेंट का कोर्स कराने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. युवती ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला स्मार्ट सिटी सहारनपुर के थाना जनकपुरी इलाके का है. थाना जनकपुरी इलाके के जनता रोड स्थित देवेंद्र नगर निवासी हर्षिता अरोड़ा पुत्री विनीत अरोड़ा ने पुलिस को तहरीर दी है. युवती के पिता विनीत अरोड़ा ने बताया कि उसके पारिवारिक चाचा रोहित अरोड़ा उर्फ टिंकल अरोड़ा ने उसकी बेटी हर्षिता अरोड़ा को सिंगापुर में कोर्स कराने का झांसा दिया था. चाचा रोहित ने दावा किया कि उसका परिचित प्रीतपाल सिंह सिंगापुर के एक कॉलेज में उसका एडमिशन करा सकता है. सिंगापुर के कॉलेज में दाखिले के लिए आरोपी ने 6.30 लाख रुपये का खर्च बताया था.