मुजफ्फरपुर:आपने फिल्म स्पेशल-26 तो जरूर देखी होगी, आज उसी फिल्म की रील कहानी रियल लाइफ में भी सामने आई है. जहां राजद विधायक अमर पासवान के चचेरे भाई राजेश पासवान से बदमाशों नेसीआईडी ऑफिसर बनकर ठगी कर ली. मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट स्थित मंदिर के समीप की है. इस घटना को लेकर उन्होंने सिकंदरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"मामले की जांच आवेदन के आधार पर की जा रही है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बदमाशों को जल्द चिह्नित कर लिया जाएगा."-देवब्रत कुमार, सिकंदरपुर थानेदार
मुजफ्फरपुर में विधायक के भाई से ठगी: ठगी का शिकार विधायक का भाई राजेश पासवान ने बताया कि बाइक से अहियापुर स्थित आवास से नारायणपुर जा रहा था. तभी बालुघाट स्थित नारायण सिंह कॉलेज के दो बाइकसवार पीछे से आवाज देकर बाइक को रोकवाया और कहा कि आपको सुनाई नहीं देता. मैं काफी देर से आवाज दे रहा हूं. मैं सीआईडी ऑफिसर हूं. ये क्या पहन रखा है. आपको डर नहीं लगता है. थोड़ी देर पहले चाकू मारकर चेन और अंगूठी बदमाशों ने लूट ली है. इसी की जांच करने के लिए आया हूं.
नकली सीआईडी ऑफिसर बनकर की ठगी:इतना बताने के बाद सीआईडी के वेश में नकली ऑफिसर ने कहा कि चेन और अंगूठी पहने हैं, सभी को उतार डिक्की में रख लीजिए. जब चेन और अंगूठी उतार कर डिक्की में रखने लगा तो बदमाशों ने चेन और अंगूठी लेकर कहा कि इसे कागज में लपेटिए. बदमाशों अपने पॉकेट से एक सादा कागज निकाला, चेन और अंगूठी उसमें लपेट दिया. फिर, अपने पॉकेट में रखने लगा, बाद में पॉकेट से निकालकर डिक्की में रख दिया.