हिसार: हिसार में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर शख्स से 8 लाख 47 हजार रुपए लिए. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी: दरअसल, ये पूरा मामला हिसार सिटी थाना क्षेत्र का है. यहां एक ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार रतिया निवासी राजेश कुमार ने प्रार्थी को बताया कि वो पंचकूला में सब इंस्पेक्टर के पद पर काम कर रहा है. राजेश ने चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई पद पर वैकेंसी के नोटिफिकेशन की प्रति शिकायतकर्ता को दिखाया. उसने शिकायतकर्ता के बेटे को ASI की नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए की मांग की. उसने 8 लाख 74 हजार रुपए एडवांस लिए. इसके बाद 27 अगस्त 2023 को चंडीगढ़ पुलिस में ASI पद के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट आया. रिजल्ट में शिकायतकर्ता का बेटा फेल हो गया था. इसके बाद प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ. उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी अपने आप को पंचकुला पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बताता है. पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारियों से पहचान बताकर वो भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता था. इसके बाद वो ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी राजेश पर पहले भी रोहतक और मधुबन में ठगी की शिकायत दर्ज थी. इनमें वो जमानत पर रिहा था. इसके अलावा आजाद नगर थाना में भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज है. आरोपी से पूछताछ जारी है.:अनूप सिंह, ASI, जांच अधिकारी