मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर की धर्मशाला बुकिंग में ठगी से श्रद्धालु परेशान, मंदिर समिति करेगी जांच - MAHAKAL TEMPLE UJJAIN

महाकाल मंदिर समिति द्वारा संचालित धर्मशालाओं की बुकिंग के दौरान श्रद्धालुओं से हो रही ठगी. मंदिर समिति ने मामलों की जांच कराने की बात कही.

Fraud in booking Dharamshala of Mahakal temple
महाकाल मंदिर की धर्मशाला बुकिंग में ठगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 5:31 PM IST

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में देश भर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर समिति द्वारा संचालित धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए किफायती व्यवस्था होती है. लेकिन हाल ही में इस धर्मशाला के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए हैं, जिससे श्रद्धालु परेशान हैं. महाकाल मंदिर समिति की तरफ से मामली की जांच कराने की बात कही जा रही है.

क्या है पूरा मामला, कैसे हुई ठगी?

महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु पप्पू अपने परिवार के साथ 8 नवंबर को महाकाल के दर्शन की योजना से उज्जैन पहुंचे. उन्होंने गूगल पर एक धर्मशाला में कम किराए पर कमरे की जानकारी के लिए सर्च किया. गूगल पर दिखे एक नंबर पर कॉल कर 1500 रुपये में 5 नवंबर की रूम बुकिंग की बात तय हुई. कॉल करने वाले ने पहले 1500 रुपये ट्रांसफर करवाए, फिर 3000 रुपये गलती से अधिक जमा होने का झांसा देकर और 1500 रुपये मंगवा लिए. कुल मिलाकर श्रद्धालु से 6000 रुपये की ठगी कर ली गई. जब पप्पू परिवार के साथ धर्मशाला पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी बुकिंग फर्जी थी. मजबूरन उन्हें रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी.

मंदिर समिति ने कही जांच करवाने की बात

यह घटना केवल पप्पू तक सीमित नहीं है. इसी तरह एक अन्य मामले में भी इसी धर्मशाला के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज हुई है. महाकाल मंदिर उज्जैन के प्रशासक गणेश धाकड़ने कहा "हाल-फिलहाल में श्रद्धालुओं से ठगी के दो मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज उचित जांच कराई जाएगी."

महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से की सावधान रहने की अपील

महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि धर्मशालाओं की बुकिंग के दौरान ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सत्यापित वेबसाइट और संपर्क सूत्रों का ही उपयोग करें. किसी अनजान नंबर या लिंक पर भरोसा न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details