उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में देश भर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर समिति द्वारा संचालित धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए किफायती व्यवस्था होती है. लेकिन हाल ही में इस धर्मशाला के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए हैं, जिससे श्रद्धालु परेशान हैं. महाकाल मंदिर समिति की तरफ से मामली की जांच कराने की बात कही जा रही है.
क्या है पूरा मामला, कैसे हुई ठगी?
महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु पप्पू अपने परिवार के साथ 8 नवंबर को महाकाल के दर्शन की योजना से उज्जैन पहुंचे. उन्होंने गूगल पर एक धर्मशाला में कम किराए पर कमरे की जानकारी के लिए सर्च किया. गूगल पर दिखे एक नंबर पर कॉल कर 1500 रुपये में 5 नवंबर की रूम बुकिंग की बात तय हुई. कॉल करने वाले ने पहले 1500 रुपये ट्रांसफर करवाए, फिर 3000 रुपये गलती से अधिक जमा होने का झांसा देकर और 1500 रुपये मंगवा लिए. कुल मिलाकर श्रद्धालु से 6000 रुपये की ठगी कर ली गई. जब पप्पू परिवार के साथ धर्मशाला पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी बुकिंग फर्जी थी. मजबूरन उन्हें रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी.