उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रवि बडोला हत्यारोपी सोनू के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी में पत्नी और दो अन्य भी शामिल - Dobhal Chowk firing incident - DOBHAL CHOWK FIRING INCIDENT

Dehradun Ravi Badola Murder Case Accused देहरादून रवि बडोला की हत्या के आरोपी सोनू भारद्वाज व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dehradun Raipur Police Station
देहरादून रायपुर थाना (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 23, 2024, 9:59 AM IST

देहरादून: डोभाल चौक गोलीकांड के आरोपी सोनू भारद्वाज के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मुकदमे में सोनू भारद्वाज की पत्नी समेत अन्य दो के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.आरोपियों ने पीड़िता को दोगुना रकम करने का लालच देकर लाखों रुपए हड़प लिए थे. उसके बाद रुपए वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

प्रियंका कंडवाल निवासी सुमन नगर धर्मपुर में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति लंबे समय से यशपाल चौधरी निवासी राजपुर रोड और राजेंद्र रावत निवासी गढ़वाली कॉलोनी डोभाल चौक को जानते थे.करीब 2 साल पहले यशपाल और राजेंद्र ने बताया कि वह सनगांव डोईवाला में सोनू भारद्वाज और उसकी पत्नी सोनिया से जमीन खरीद रहे हैं, लेकिन 15 लाख रुपए कम पड़ रहे हैं, यदि वह 15 लाख रुपए उधार दे देते हैं तो 2 महीने बाद 30 लाख रुपए लौटा देंगे. उसके बाद पीड़ित ने सोनू और उसकी पत्नी से बात की तो उन्होंने जमीन बेचने की पुष्टि की. इसके बाद महिला ने सोनू को 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए और पांच लाख रुपए यशपाल और राजेंद्र को दे दिए. रुपए देने के 2 महीने बाद रकम वापस नहीं आई तो पीड़ित द्वारा जब आरोपियों से बात की गई तो वो बहाना बनाकर टालते रहे.

कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि सोनू भारद्वाज ने यशपाल और राजेंद्र को जमीन नहीं बची है. पीढ़ी द्वारा इस मामले में जब सोनू भारद्वाज से बात की तो उसने किसी कारणवश जमीन नहीं बिकने की बात कही और कुछ समय मांगा.पीड़ित द्वारा जब अपनी रकम वापस सोनू भारद्वाज से मांगी गई तो सोनू भारद्वाज ने उनको व परिवार को जान से मारने की धमकी दी. सोनू भारद्वाज ने पीड़ित को धमकाया कि उसका गैंग दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई जिलों में सक्रिय हैं. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सोनू भारद्वाज उसकी पत्नी सोनिया,यशपाल चौधरी और राजेंद्र रावत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details