देहरादून: डोभाल चौक गोलीकांड के आरोपी सोनू भारद्वाज के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मुकदमे में सोनू भारद्वाज की पत्नी समेत अन्य दो के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.आरोपियों ने पीड़िता को दोगुना रकम करने का लालच देकर लाखों रुपए हड़प लिए थे. उसके बाद रुपए वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
प्रियंका कंडवाल निवासी सुमन नगर धर्मपुर में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति लंबे समय से यशपाल चौधरी निवासी राजपुर रोड और राजेंद्र रावत निवासी गढ़वाली कॉलोनी डोभाल चौक को जानते थे.करीब 2 साल पहले यशपाल और राजेंद्र ने बताया कि वह सनगांव डोईवाला में सोनू भारद्वाज और उसकी पत्नी सोनिया से जमीन खरीद रहे हैं, लेकिन 15 लाख रुपए कम पड़ रहे हैं, यदि वह 15 लाख रुपए उधार दे देते हैं तो 2 महीने बाद 30 लाख रुपए लौटा देंगे. उसके बाद पीड़ित ने सोनू और उसकी पत्नी से बात की तो उन्होंने जमीन बेचने की पुष्टि की. इसके बाद महिला ने सोनू को 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए और पांच लाख रुपए यशपाल और राजेंद्र को दे दिए. रुपए देने के 2 महीने बाद रकम वापस नहीं आई तो पीड़ित द्वारा जब आरोपियों से बात की गई तो वो बहाना बनाकर टालते रहे.