फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला NIT फरीदाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां कस्टम अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. विदेश में गैर कानूनी सामान जाने के नाम पर पीड़ित व्यक्ति से 1 लाख 10 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने दो आरोपियों को बीकानेर राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
3 अक्टूबर को हुआ था फ्रॉड:पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर निवासी रोहित गौड और नागौर जिले के जांगू निवासी मनीष को बीकानेर से गिरफ्तार किया है. 4 अक्टूबर 2024 को NIT में रहने वाले एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 3 अक्टूबर को शिकायतकर्ता के पास कस्टम डिपार्टमेंट का कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि कुछ गैर कानूनी सामान देश के बाहर जा रहा है जिसमें एटीएम और पासपोर्ट में कुछ अन्य सामान है. अगर यह सामान शिकायतकर्ता ने नहीं भेजा है तो वह मुंबई कस्टम विभाग में आकर अपनी शिकायत करें वरना उसके खिलाफ पुलिस शिकायत की जाएगी.