राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ASP राकेश पाल के खिलाफ चौथा मुकदमा दर्ज, साइबर इंचार्ज रहे प्रताप सिंह पर भी आरोप - ASP राकेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश पाल के खिलाफ कोटा में चौथा मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें साइबर इंचार्ज रहे एसआई को भी आरोपी बनाया है.

ASP राकेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ASP राकेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 9:01 AM IST

Updated : Dec 5, 2024, 12:03 PM IST

कोटा :जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में एक युवक ने बोरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश पाल और कोटा के साइबर यूनिट के इंचार्ज रहे सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. एडिशनल एसपी राकेश पाल के खिलाफ कोटा शहर में बीते 1 महीने में यह चौथा मुकदमा दर्ज हुआ है, जिनमें नयापुरा और गुमानपुरा में एक-एक इसके अलावा बोरखेड़ा में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं.

कोटड़ी निवासी प्रभात कश्यप की शिकायत पर राकेश पाल, नारायण सिंह, प्रताप सिंह, अखिलेश नागर, मुजल्लिम खान और अबरेज उर्फ बिज्जू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जांच पड़ताल थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर कर रहे हैं. : लोकेंद्र पालीवाल, पुलिस उप अधीक्षक पंचम

पढ़ें.अलग-अलग मामलों में अमीन पठान और ASP राकेश पाल के खिलाफ FIR दर्ज

आरोप को बताया निराधार :एडिशनल एसपी राकेश पाल का कहना है कि फर्जी और झूठे मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं. पूरी तरह से पुलिस और अपराधिक तत्वों की मिली भगत का नतीजा है. इनमें एक भी मामले में मेरा लेना-देना नहीं है. कोटा पुलिस मुकदमे दर्ज कर उनकी छवि खराब करना चाह रही है. एसआई प्रताप सिंह का कहना है कि फोन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. आरोप लगाने वाले प्रभात कश्यप को लेकर कभी भी राकेश पाल से मिलवाने नहीं लेकर गए हैं. ना ही उनका इस पूरे मामले में कोई संबंध है.

ये है मामला :कोटड़ी निवासी प्रभात कश्यप ने रायपुरा इलाके में जमीन को खरीद का सौदा 2019 मुनीन्द्र शर्मा के साथ मिलकर किया था. यह जमीन बनवारी और उसके परिजनों की थी. आरोप है कि मामले में अखिलेश नागर और मुजल्लिम खान ने भी बनवारी शर्मा के परिजनों के गलत हस्ताक्षर कर कर इकरारनामा कर लिया था. इस मामले में परिवादी प्रभात ने साल 2020 में मामला भी दर्ज कराया था. आरोप है कि साइबर सेल के इंचार्ज प्रताप सिंह ने परिवादी को उद्योग नगर थाने के बाहर बुलाया और जवाहर नगर राकेश पाल के घर पर लेकर गया, जहां पर उन्होंने उसे धमकाया और लाखों रुपए ले लिए. साथ ही कहा कि यह जमीन अखिलेश नागर ने पहले खरीद ली है और उसने पैसे भी ले लिए थे.

आपको बता दें कि इससे पहले नयापुरा थाना पुलिस ने अश्विनी शर्मा गोल्डी की शिकायत पर शफी मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में राकेश पाल भी आरोपी बनाए गए हैं. मामले में बताया गया था कि शफी मोहम्मद ने उनके नाम से अश्विनी शर्मा गोल्डी को धमकाया था.

Last Updated : Dec 5, 2024, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details