नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में कथित रूप से चोरी के इरादे से घर में घुसे चार युवकों की मकान मालिक ने पड़ोसियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा कि मृतक पर चाकू से वार किया गया था. फिलहाल, कल्याणपुरी थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. मृतक की पहचान साहिल के तौर पर हुई है, वह कल्याणपुरी का रहने वाला था.
दिल्ली: चोरी के इरादे से घर में घुसे चार युवकों की जमकर पिटाई, एक की मौत, 3 का चल रहा इलाज
Delhi Robbery Case: दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में चोरी के इरादे से घर में घुसे चार युवकों की पब्लिक ने पिटाई कर दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि बाकी तीन आरोपियों का इलाज चल रहा है.
Published : Feb 11, 2024, 5:22 PM IST
पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि तड़के तकरीबन 3 बजे कल्याणपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि खिचड़ीपुर इलाके में 4 लोग घर में चोरी करने घुसे थे. लोगों ने उन्हें पकड़ लिया है. सूचना पाकर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां जांच के दौरान यह पता चला कि चोरी के संदेह में चार लोगों के साथ मारपीट की गई. सभी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाएगा. जहां साहिल नाम के युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बाकि आरोपियों का इलाज किया जा रहा है.
- ये भी पढ़ें:लक्ष्मी नगर में कारोबारी के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर हुई थी चोरी, पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा
पुलिस के मुताबिक, हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अब तक की गई जांच के आधार पर 3 व्यक्तियों विपुल, आदित्य और अतुल को पकड़ा गया है. 2 अन्य करण और अल्ताफ की तलाश जारी है. घायलों में एक कमलजीत उर्फ विक्की के खिलाफ चोरी, डकैती और चोरी के मामलों में कई पिछली संलिप्तताएं पाई गई हैं. अब तक की जांच में यह सामने आया है कि चार व्यक्ति साहिल, विक्की और अन्य चोरी के लिए घर में घुसे थे, लेकिन घरवालों और उनके दोस्तों द्वारा पकड़े गए.