जींद:हरियाणा के जिला जींद में गांव छात्तर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में चार अध्यापकों को सस्पेंड किया गया है. आपसी विवाद के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने चारों अध्यापकों को सस्पेंड किया है. इस मामले में जांच खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई थी. खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा मोर ने अपनी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी थी. इस रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने चारों शिक्षकों को सस्पेंड किया है.
जानकारी के अनुसार,छात्तर गांव के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी थी कि स्कूल के जेबीटी अध्यापक लाभ सिंह, मनजीत, जितेंद्र और संदीप सिंह बच्चों को पढ़ाने की बजाय अक्सर आपस में लड़ते- झगड़ते रहते हैं. इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) विजय लक्ष्मी ने चारों अध्यापकों को सस्पेंड कर दिया.
DEO द्वारा जारी पत्र के अनुसार, गांव छात्तर स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल के सस्पेंड किए गए जेबीटी लाभ सिंह का हेडक्वार्टर सफीदों दिया गया है. इसके अलावा जेबीटी जितेंद्र को बीईओ जुलाना कार्यालय में, जेबीटी मनजीत को बीईओ कार्यालय जींद और जेबीटी संदीप सिंह को बीईओ कार्यालय नरवाना में अटैच किया गया है.