नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा-2 में परी चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शुक्रवार शाम शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार भाई बहनों को कार ने रौंद दिया. इस हादसे में दो बहन और एक भाई की मौत हो गई. वहीं, बहन की सहेली गंभीर रूप से घायल है. घटना का दुखद पहलू ये है कि सभी एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इस कारण हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई.
जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र की बहन शैली (26 वर्ष), अंशु (14 वर्ष) और अंशु की सहेली सिम्मी बाइक पर सवार होकर परी चौक से कुलेसरा की तरफ आ रहे थे. तभी ब्रेकर से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें रौंद दिया. इससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कार चालक भागने में सफल रहा.