झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, छत्तीसगढ़ से आरोपी को पकड़कर ला रही थी रांची पुलिस - Ranchi police vehicle crashed

Road accident in simdega. सिमडेगा में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह रांची पुलिस की गाड़ी थी, जो छत्तीसगढ़ से एक आरोपी को गिरफ्तार कर ला रही थी. ठेठईटांगर में यह हादसा हुआ है.

Four policemen including accused injured when Ranchi police vehicle crashed in Simdega
रांची पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 1:08 PM IST

सिमडेगा: झारखंड में भी आरोपी को ला रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने लगी है. ऐसा हुआ है राज्य के सीमावर्ती जिले में सिमडेगा में, यहां रांची पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में चार पुलिसकर्मी और आरोपी घायल हो गए हैं.

सिमडेगा में पुलिस की दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी (ईटीवी भारत)

दरअसल छत्तीसगढ़ से एक आरोपी को गिरफ्तार कर रांची पुलिस लौट रही थी. सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में अंबा पानी के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें गाड़ी में सवार रांची पुलिस के चार पदाधिकारी और गिरफ्तार आरोपी को चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि आज सुबह रांची के तुपुदाना थाना के एसआई उमाशंकर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रेम तिग्गा, कॉन्स्टेबल रंजीत सुरीन और चालक प्रताप घोष तुपुदाना थाना में दर्ज ब्लैकमेलिंग केस में गिरफ्तार एक अभियुक्त को लेकर रांची की ओर निकले थे. आरोपी लोकेश साहू को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर लाया गया था.

रविवार की सुबह आरोपी लोकेश साहू को लेकर सभी पुलिसकर्मी रांची की तरफ निकले थे. इसी दौरान अलसंगा मोड़ के समीप सामने से आ रहे मालवाहक ट्रक और पुलिस की गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. जिसमें कई घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही ठेठईटांगर थाना प्रभारी अविलंब मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि रांची पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें चार पुलिसकर्मी और आरोपी घायल हो गए हैं. सभी घायल पुलिसकर्मी और आरोपी को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Last Updated : Jul 21, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details