कोडरमा:जिले में बीते देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. कोडरमा और डोमचांच थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें तीन का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. जबकि एक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक पहली घटना डोमचांच थाना क्षेत्र के नीरू पहाड़ी के पास की है. जहां तेज रफ्तार में जा रही एक स्कार्पियों ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसमें कुंडी धनवार के रहने वाले विजय दास गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देखते हुए लोग मौके पर पहुंचे और विजय दास को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.