उन्नाव: जिलान्यायालय ने हत्या के आरोप में शुक्रवार को पिता समेत चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया.
उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पचासा गांव के रहने वाले शिवशंकर ने थाने में जाकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसका चचेरा भाई जिसका नाम राम प्रताप पुत्र मैकू है, जो बहुत ही शातिर एवं अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. राम प्रताप ने दो साल पहले अपनी पुत्री सुनीता की प्रेम प्रसंग के कारण हत्या कर गायब कर दिया था.
इसी प्रकार 25 अगस्त 2015 की रात में रामप्रताप ने अपनी दूसरी पुत्री बीना जिसकी उम्र 16 साल को शंका के आधार पर अपने पुत्र सिद्धराज व भाई रणवीर एवं भतीजे बिंदेश के साथ मिलकर काफी मारा-पीटा और जलाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन गांव वालों के कहने पर उसे छोड़ दिया, लेकिन इलाज के बहाने गांव से बाहर ले जाकर हत्या करके कहीं फेंक दिया. गांव वालों व मुझे पूर्ण विश्वास है कि सुनीता की ही तरह बीना को भी उपरोक्त लोगों ने मार डाला है.