बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा दशहरा के दौरान गंगा में नहाने के दौरान चार लोग डूबे, बिहार-यूपी सीमा पर हादसा - Ganga Dussehra 2024 - GANGA DUSSEHRA 2024

Four people drowned in Ara बिहार के आरा में गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा में नहाने के दौरान चार लोग डूब गये. यह घटना शिवपुर गंगा घाट के समीप बिहार और यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई. सभी लापता लोग बिहियां थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के निवासी हैं. एसडीआरएफ की टीम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है. पढ़ें, विस्तार से.

आरा में चार लोग डूबे
आरा में चार लोग डूबे. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 5:38 PM IST

आरा में चार लोग डूबे. (ETV Bharat)

भोजपुर: बिहार के आरा में गंगा दशहरा के दौरान गंगा में नहाने के दौरान चार लोग डूब गये हैं. घटना बिहार और यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र शिवपुर गंगा घाट के समीप की है. सभी लोग बिहियां थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. लापता चारों लोगों की तलाश की जा रही है.

घाट पर मौजूद पुलिस अधिकारी. (ETV Bharat)

बिहियां के रहनेवाले हैं सभीः जानकारी के अनुसार गंगा दशहरा के मौके पर बहोरनपुर थानाक्षेत्र के शिवपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार सुबह से ही उमड़ रही थी. सैकड़ों लोग गंगा में स्नान करने पहुंचे थे. इसी दौरान चार लोगों के गंगा में डूबने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद लापता चारों लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है. गंगा में डूबे सभी लोग बिहियां थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

गंगा घाट पर लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

एसडीआरएफ तलाश कर रहाः चारों की पहचान दीपू यादव, सोनू यादव, निशु शर्मा और रामजी गोंड के रूप में हुई है. भीषण गर्मी और कड़ी धूप के कारण चारों को तलाश करने में परेशानी आ रही है. हालांकि एसडीआरएफ के साथ-साथ स्थानीय गोतोखोरों की टीम भी नदी में डूबे लोगों की तलाश में जुटी है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही. परिजनों के बीच कोहराम मचा है.

"घटना की सूचना जैसे ही मिली वैसी ही जगदीशपुर के एसडीएम और डीएसपी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे है. जो घटना हुई है वो यूपी के लालगंज ओपी क्षेत्र की है. यूपी प्रसाशन को सूचना दी गई है. एसडीआरएफ टीम गंगा में लापता लोगों को ढूंढ रही है."- राजकुमार, भोजपुर डीएम

इसे भी पढ़ेंः पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 17 लोग डूबे, 13 को किया रेस्क्यू, 4 लापता - Boat Capsized in Patna

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय में गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जानें आज के दिन क्या करें दान? - Ganga Dussehra 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details