भोजपुर: बिहार के आरा में गंगा दशहरा के दौरान गंगा में नहाने के दौरान चार लोग डूब गये हैं. घटना बिहार और यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र शिवपुर गंगा घाट के समीप की है. सभी लोग बिहियां थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. लापता चारों लोगों की तलाश की जा रही है.
बिहियां के रहनेवाले हैं सभीः जानकारी के अनुसार गंगा दशहरा के मौके पर बहोरनपुर थानाक्षेत्र के शिवपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार सुबह से ही उमड़ रही थी. सैकड़ों लोग गंगा में स्नान करने पहुंचे थे. इसी दौरान चार लोगों के गंगा में डूबने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद लापता चारों लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है. गंगा में डूबे सभी लोग बिहियां थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
एसडीआरएफ तलाश कर रहाः चारों की पहचान दीपू यादव, सोनू यादव, निशु शर्मा और रामजी गोंड के रूप में हुई है. भीषण गर्मी और कड़ी धूप के कारण चारों को तलाश करने में परेशानी आ रही है. हालांकि एसडीआरएफ के साथ-साथ स्थानीय गोतोखोरों की टीम भी नदी में डूबे लोगों की तलाश में जुटी है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही. परिजनों के बीच कोहराम मचा है.