चतरा: जिले के टंडवा और पिपरवार थाना की संयुक्त टीम को टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीएसपीसी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पिपरवार थाना क्षेत्र के बन्हे जंगल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है.
गिरफ्तार नक्सलियों में अमन लकड़ा उर्फ बौना, सुमित टाना भगत, शंकर उरांव और आर्यन कुमार भोक्ता शामिल हैं. गिरफ्तार सभी नक्सली हजारीबाग जिले के केरेडारी, चतरा के पिपरवार और रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
दरअसल एसपी विकास पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी जोनल कमांडर अभिषेक जी और सब जोनल कमांडर ऋषिकेश जी अपने संगठन के 8-10 सदस्यों के साथ बन्हे जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बैठक करने वाले हैं. इस सूचना पर एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई.
इस दौरान पुलिस टीम ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो पिस्तौल, 26 राउंड जिंदा गोली, विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन, धमकी व लेवी की घटना में प्रयुक्त 15 पीस नक्सली पर्चा तथा इंटरनेट उपयोग के लिए प्रयुक्त जिओ कंपनी का राउटर बरामद किया.
एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि पिछले कई महीनों से पिपरवार व टंडवा के कोयलांचल क्षेत्र में टीएसपीसी नक्सली संगठन के जोनल कमांडर अभिषेक जी व सब जोनल कमांडर ऋषिकेश जी के नाम पर कोयला व्यवसायी, ट्रांसपोर्टर व अन्य ठेकेदारों को धमकाकर लेवी व रंगदारी के लिए मोटी रकम की मांग की जा रही थी.