गढ़वाः जिला में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें चार बच्चे पानी में डूब गये हैं. दो अलग अलग घटनाओं में कोयल नदी और बराज में ये सभी बच्चे डूबे हैं. इनकी तलाश की जा रही है. प्रशासन और स्थानीय लोग सभी बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. छठ के अवसर पर हुई इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पसर गया है
मझिआंव थाना अंतर्गत मोरबे गांव सूर्य मंदिर के पास कोयल नदी में तीन बच्चे बच्चे डूब गये हैं. जिसमे एक लड़की और दो लड़के हैं. इनका अब तक पता नहीं चल पा रहा है. वहीं एक बच्चा कांडी थाना के क्षेत्र के पास बराज में डूबा है. उसकी भी तलाश की जा रही है. वहीं इस हादसे के बाद कोयल नदी के पास परिजनों की भीड़ जमा हो गयी है. दूसरी ओर बराज के पास भी परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचे हैं. इस हादसे को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
इस घटना को लेकर एसडीपीओ नीरज कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि तीन बच्चे मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरवे गांव के हैं जबकि एक कांडी थाना क्षेत्र में घटना घटी हैं. सभी बच्चे लापता हैं उनकी तलाश प्रशासन और स्थानीय स्तर पर की जा रही है. हर तरफ छठ पूजा को लेकर पूजा-पाठ का दौर चल रहा है ऐसे में ये दुर्घटना सामने आई है. इस स्थिति में पुलिस अपने स्तर से खोजबीन करने की प्रयास कर रही है. इसके लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है और स्थानीय स्तर पर भी सहयोग लिया जा रहा है.