हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्राउंड में सो रहे 4 प्रवासी बच्चों पर चढ़ गया ट्रक, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार - truck crushed four childrens - TRUCK CRUSHED FOUR CHILDRENS

TRUCK CRUSHED CHILDRENS IN MELA GROUND: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के साथ डाढ के मेला ग्राउंड में मंगलवार को एक चालक ने सो रहे चार बच्चों पर ट्रक चढ़ा दिया. जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक गाड़ी रिवर्स कर रहा था. ट्रक के पीछे चारों बच्चे ग्राउंड में जमीन पर सो रहे थे. ट्रक को पीछ करते समय चालक की नजर सोए हुए बच्चों पर नहीं पड़ी और ये हादसा पेश आया.

ग्राउंड में सो रहे 4 प्रवासी बच्चों पर चढ़ गया ट्रक
ग्राउंड में सो रहे 4 प्रवासी बच्चों पर चढ़ गया ट्रक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 5:27 PM IST

कांगड़ा:जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के साथ डाढ के मेला ग्राउंड में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया. एक चालक ने ग्राउंड में सो रहे चार बच्चों पर गलती से ट्रक चढ़ा दिया. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक बच्चे की दोनों टांगें फ्रैक्चर हुई हैं. ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक बच्चे की पहचान अमित कुमार उम्र 9 साल के तौर पर हुई है, जबकि दीपक (12), कर्ण (7) और कुनाल (5) साल हादसे में घायल हुए हैं. घायलों का अभी टांडा अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि चारों बच्चों के माता पिता गुजरात अहमदाबाद के रहने वाले हैं. ये प्रवासी परिवार 20 सालों से यहां रह रहे हैं और दिहाड़ी मजदूरी कर पेट पालते हैं. पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक रवि कुमार ज्यादातर इसी ग्राउंड में अपना ट्रक पार्क करता था. आज शाम को उसने ट्रक लेकर लाहौल जाना था इसी के चलते गाड़ी को पार्क करते वक्त सुबह करीब 10.30 बजे ये हादसा पेश आया.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक गाड़ी रिवर्स कर रहा था. ट्रक के पीछे चारों बच्चे ग्राउंड में जमीन पर सो रहे थे. ट्रक को पीछ करते समय चालक की नजर सोए हुए बच्चों पर नहीं पड़ी और ये हादसा पेश आया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई बच्चों के रोने और चीखने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को नगरोटा बगवां अस्पताल ले गए. जहां से उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता खाना लाने गए हुए थे. एसएचओ पालमपुर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने धारा 281, 125(A), 135 (B), 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर दिया है.

Last Updated : Jul 2, 2024, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details