उदयपुर.जिले की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. साथ ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आने पर लोगों को एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगते थे. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि प्रशिक्षु आईपीएस एसएचओ निश्चय प्रसाद एम को सूचना मिली थी कि दक्षिण विस्तार योजना स्थित एक मकान में कुछ युवक ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने का सेंटर चला रहे हैं. सूचना पर एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन व सीओ गजेंद्र सिंह राव के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई और मौके पर छापेमारी की गई.
पुलिस के हाथ लगे ठगी के साक्ष्य :एसपी गोयल ने बताया कि इस सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस निश्चय प्रसाद एम की टीम ने सांकेतिक मकान पर दबिश देकर ठगी कर रहे आरोपी राहुल पाटीदार पुत्र वालजी, मनीष पाटीदार पुत्र नानजी, अजीत पाटीदार पुत्र वालजी और पंकज पाटीदार पुत्र गौतम लाल निवासी सकानी थाना आसपुर जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपियों के पास से 15 मोबाइल, 15 एटीएम और हिसाब के रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं. साथ ही जब्त किए गए मोबाइल से पुलिस को ठगी से संबंधित कई साक्ष्य मिले हैं.