गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास नई दिल्ली/गाजियाबाद:रविवार को गाजियाबाद में बनने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास हुआ. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने नारियल फोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया.
मंच पर संबोधन के दौरान वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली के बेहद नजदीक है. जब क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां क्रिकेट मैचों का आयोजन होगा. गाजियाबाद में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की कनेक्टिविटी दिल्ली से बेहतरीन है. अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए जो भी जरूरतें हैं. उसमें पूर्ण सहयोग करने के लिए यूपी सरकार द्वारा सहमति दी गई है. इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होने में स्टेडियम की जमीन के ऊपर से गुजर रही दो हाई टेंशन लाइन सबसे बड़ी समस्याएं थी. समस्याओं का निदान करके आगे बढ़ने का प्रयास चल रहा है.
बता दें, राजनगर एक्सटेंशन में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तकरीबन 55,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में प्रथम चरण में 400 करोड़ और दूसरे चरण में 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए 2026 तक का लक्ष्य रखा गया है. दर्शक क्षमता के हिसाब से गाजियाबाद में बनने जा रहा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा.
इसके अलावा, स्टेडियम में तकरीबन ढाई हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता 32000 और लखनऊ के इकाना स्टेडियम के दर्शक क्षमता 50000 है. साथ ही स्टेडियम में तकरीबन ढाई हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी.