राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिता की रिपोर्ट पर कोर्ट के आदेश से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Vivek Dhakad Suicide - VIVEK DHAKAD SUICIDE

Vivek Dhakad Suicide Case, पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की आत्महत्या मामले में मंगलवार को भीलवाड़ा शहर की सुभाष नगर थाने में न्यायालय के आदेश से विवेक धाकड़ की पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है.

Vivek Dhakad Suicide Case
विवेक धाकड़ की मौत का मामला (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 5:47 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की आत्महत्या मामले में मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर भीलवाड़ा शहर की सुभाष नगर थाने में विवेक धाकड़ की पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि 4 अप्रैल को भीलवाड़ा शहर की सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने आत्महत्या कर ली थी.

इस मामले में सोमवार को विवेक धाकड़ की पत्नी व बेटी ने विवेक धाकड़ के पिता पूर्व जिला प्रमुख कन्हैया लाल धाकड़ पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो की हम जांच कर रहे हैं.

पढ़ें :कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - VIVEK DHAKAD SUICIDE

पढ़ें :पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की बेटी ने दादा पर लगाए गंभीर आरोप, मांगी मदद - EX MLA Vivek Dhakad Suicide Case

वहीं, आज न्यायालय के आदेश से विवेक धाकड़ के पिता कन्हैया लाल धाकड़ की रिपोर्ट पर विवेक धाकड़ की पत्नी पद्मिनी सहित 6 लोगों के खिलाफ विवेक धाकड को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. सुभाष नगर थाना प्रभारी कहा कि हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस मामले की जांच स्वयं सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details