करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव सिर पर है. देश-प्रदेश के नेताओं का हरियाणा में चुनावी प्रचार अभियान जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी करनाल आए, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.
मनोहर लाल खट्टर के हाल ही में किसानों पर दिए गए बयान पर चन्नी ने कहा कि ऐसा कोई दुश्मन भी नहीं करता, जो हरियाणा सरकार ने किसानों के साथ किया. इन्होंने अंबाला में रास्ता बंद किया हुआ है. हुड्डा साहब ने भी कह दिया है रास्ता खोला जाएगा, अगर हम आए तो शंभू बॉर्डर खोला जाएगा. किसान को जाने दिया जाएगा, जहां वो जाना चाहते हैं. किसानों ने देश के लिए बहुत शहीदियां दी हैं.
कंगना रनौत के कृषि कानून वापस लेने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कंगना को सीरियस मत लीजिए, उसका कोई स्टैंड नहीं है. उसने बयान भी वापस ले लिया है.
करनाल में चरणजीत सिंह चन्नी (Etv Bharat) इसे भी पढ़ें :"अंबानी-अडाणी से पैसा निकालकर गरीबों को दूंगा", राहुल गांधी ने बताई अयोध्या में BJP की हार की वजह - Rahul gandhi Rally in Barwala Hisar
पंजाब के कैबिनेट फेरबदल पर उन्होंने कहा कि पंजाब की बात पंजाब में करना, हम कॉन्ट्रैक्ट नौकरी के हक में नहीं है, मैं पक्की नौकरी के हक में हूं. मैं हरियाणा के दौरे पर हूं. कल डबवाली जाना है. लोगों ने मन बना लिया है और बस अब वोट डालना बाकी है. आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
हिमाचल सरकार के सवाल को टाला : पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से जब हिमाचल सरकार की ओर से दुकानों पर नेमप्लेट लगाए जाने के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार के सवाल को टाल दिया. उन्होंने कहा- देखों भाईसाहब! मैं यहां हरियाणा की बात करने आया हूं, हिमाचल की बात हिमाचल में करना.