राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, सीएम भजनलाल, गहलोत, शेखावत, पायलट समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक - MANMOHAN SINGH DEMISE

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर सीएम भजनलाल, अशोक गहलोत समेत तमाम सियासी नेताओं ने दुख जताया है.

MANMOHAN SINGH DEMISE
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 11:27 PM IST

जयपुर :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद देर शाम उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्व पीएम के निधन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दुख जताया है. वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए संवेदना जताई है.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ' प्रख्यात अर्थशास्त्री और देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. कांग्रेस परिवार आदरणीय मनमोहन जी की स्मृतियों को नमन करता है और राष्ट्रनिर्माण में दिए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है'.

वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ' पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री मनमोहन सिंह जी का देहावसान अत्यंत दुखद सूचना है. उन्होंने भारतीय राजनीति में अर्थशास्त्र के जानकार के रूप में एक पृथक पहचान बनाई. उनके सद्कार्य याद किए जाएंगे. परमात्मा से परिवारजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना है'.

बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को तबीयत बिगड़ने के बाद देर शाम दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह 92 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह (अब पाकिस्तान) में हुआ था.

इसे भी पढ़ें -पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक - MANMOHAN SINGH DEMISE

सीएम भजनलाल ने जताया शोक : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर सीएम भजनलाल ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ है. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें'.

राज्यपाल ने जताई संवेदना :राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह का निधन अपूरणीय क्षति है. उन्होंने ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताया शोक : स्पीकर ओम बिरला ने शोक जताते हुए लिखा है कि पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रख्यात अर्थशास्त्री और प्रबुद्ध राजनेता होने के साथ ही अपने सौम्य और सरल व्यवहार के लिए वे सदैव स्मृतियों में रहेंगे. एक कुशल प्रशासक, वित्त मंत्री और प्रधान मंत्री के रूप में उन्होंने दशकों तक राष्ट्र की सेवा की है. इस पीड़ा की घड़ी में डॉ. सिंह के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

पूर्व सीएम गहलोत ने भी जताया दुख :वहीं, मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है. 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए गहलोत ने कहा- 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. डॉ. साहब सरल, सौम्य एवं ईमानदार के धनी थे. भारत के आर्थिक विकास, अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता एवं दुनिया में भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने में मनमोहन सिंह जी का बहुत बड़ा योगदान है. वित्त मंत्री के रूप में भारत को नई दिशा देने वाला आर्थिक उदारीकरण जैसा बड़ा कदम उठाया.

गहलोत ने आगे लिखा- प्रधानमंत्री के रूप में आपके कार्यकाल में राजस्थान को विशेष सहयोग मिला, जिसके कारण पचपदरा रिफाइनरी जैसी बड़ी सौगात मिली. आपके कार्यकाल को अधिकार आधारित राजनीति की शुरुआत के लिए भी याद रखा जाएगा. एक सामान्य पृष्ठभूमि से निकलकर अर्थशास्त्री, रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं प्रधानमंत्री तक का आपका सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है. आपको हमेशा याद किया जाएगा डॉ. मनमोहन सिंह जी'.

इसे भी पढ़ें -पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सियासी गलियारों में शोक की लहर - FORMER PM MANMOHAN SINGH NO MORE

सचिन पायलट ने जताई संवेदना : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ' पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. उनकी दूरदर्शिता, दक्षता एवं आर्थिक नीतियों ने देश की प्रगति को नई दिशा दी, आर्थिक सशक्तिकरण में अद्वितीय योगदान दिया एवं विश्व पटल पर भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया. यह मेरा परम सौभाग्य है कि उनकी कैबिनेट में रहते हुए मुझे उनके सानिध्य में कार्य करने का अवसर मिला. उनके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की नीतियों को सशक्त करने का मौका मिला. आर्थिक सुधारों को गति देना उनकी प्रतिबद्धता रही. उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है. उनके निधन से समस्त कांग्रेस परिवार सहित पूरे देश में एक ऐसा रिक्त स्थान हो गया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें'.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ' भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मुझे गहरा आघात पहुंचा है. उनकी सादगीपूर्ण जीवनशैली, अद्वितीय नेतृत्व और आर्थिक नीतियों ने भारत को नई दिशा दिखाई. उनका योगदान देश के विकास में अविस्मरणीय रहेगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति दें. आपकी विरासत हमें प्रेरित करेगी और हम आपके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.

बता दें कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राजस्थान से भी गहरा नाता रहा है. वह राजस्थान से वर्ष 2019 में राज्यसभा सांसद चुने गए थे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की एक सीट के लिए उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उनके सामने कोई प्रतिद्वंद्वी था. इस कारण 20 अगस्त 2019 को उन्हें निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुना गया. इस दौरान मनमोहन सिंह 3 अप्रैल 2024 तक राजस्थान से राज्यसभा सदस्य रहे. उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी जगह नामांकन दाखिल किया, जो भी वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. मनमोहन सिंह राजस्थान में राज्यसभा से चुनाव जीत का छठी बार सांसद बने थे.

Last Updated : Dec 26, 2024, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details