उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस को बेहद पसंद करते थे मनमोहन सिंह; पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने की थी गंगा आरती - MANMOHAN SINGH MEMORIES

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वाराणसी दो बार आए थे. उन्होंने पत्नी के साथ किया था बाबा विश्वनाथ का 40 मिनट से ज्यादा पूजन.

Etv Bharat
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2008 में पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के किए थे दर्शन. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 10:47 AM IST

वाराणसी: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह बीमार चल रहे थे. उनका जाना देश के लिए दोहरी क्षति है. एक प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने बेहतर कार्यकाल में कई बड़े निर्णय लिए तो अर्थशास्त्री के तौर पर भी उनके काम को जाना जाता रहा. उनके निधन पर हर कोई दुख व्यक्त कर रहा है.

मनमोहन सिंह वाराणसी दो बार आए थे. 2008 में 14 और 15 मार्च को 2 दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बनारस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 90वें दीक्षा समारोह में भाग लिया था, जबकि इसके पहले उन्होंने काशी की सुप्रसिद्ध गंगा आरती में शिरकत करने के साथ ही विश्वनाथ मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन पूजन भी किया था. इसके अलावा मनमोहन सिंह ने वाराणसी में बुनकरों और मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी मुलाकात की थी.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब 2008 में बनारस आए थे तो उन्होंने बुनकरों और मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुलाकात की थी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

मनमोहन सिंह बेहद ही सादगी भरा जीवन जीते थे. इस बारे में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा का कहना है कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहते हुए भी बेहद सादगी के साथ कहीं भी पहुंच जाते थे. 7 मार्च 2006 को वाराणसी के कैंट और संकट मोचन मंदिर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे.

इसके अगले ही दिन 8 मार्च को सुबह प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह और कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी वाराणसी स्टेशन पहुंचे थे. यहां पर निरीक्षण करने के बाद तत्काल इस मामले की जांच हायर लेवल पर करवाने का आदेश देकर यहां से रवाना हुए थे.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 90वें दीक्षा समारोह में शामिल हुए थे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

उन्होंने बताया कि मनमोहन सिंह पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 2008 में पहली बार गंगा आरती में शिरकत की थी. वह भी अपनी पत्नी के साथ. उस समय जल पुलिस थाने से ही मां गंगा को नमन किए थे. प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय व श्रीधर पाण्डेय ने मां गंगा का पूजन कराया था. साथ ही गंगा सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष पंडित स्वर्गीय सतेंद्र मिश्र व संस्थापक सदस्य इंदु शेखर शर्मा ने उनका स्वागत किया था.

इसके अलावा मनमोहन सिंह ने पत्नी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन भी किया था. 14 मार्च 2008 को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन करने के साथ ही उस वक्त बुनकरों और मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी मनमोहन सिंह ने मुलाकात की थी. बुनकरों ने अपनी वर्तमान स्थिति में सुधार के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ व अन्य मदद के लिए पत्र भी प्रधानमंत्री को सौंपा था.

ये भी पढ़ेंःलज्जाराम अभी जिंदा हैं... फिरोजाबाद में फिल्म 'कागज' जैसी कहानी, बुजुर्ग को मुर्दा बताकर बंद किया राशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details