पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार समेत पहुंचे अयोध्या. (VIDEO Credit; Etv Bharat) अयोध्या :पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. इस दौरान ऋषभदेव जैन मंदिर में उनका भव्य स्वागत किया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति वंदे भारत ट्रेन से परिवार समेत रामनगरी पहुंचे. उनके साथ 80 लोगों को डेलिगेशन (प्रतिनिधि मंडल) भी था. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से सभी जैन मंदिर पहुंचे. यहां 2 घंटे आराम करने के बाद पूरे परिवार के साथ पूर्व राष्ट्रपति मां सरयू के तट पर पहुंचे. यहां दर्शन पूजन के बाद सरयू की आरती उतारी. इसके बाद हनुमान जी के दरबार पहुंचकर दर्शन किया.
मीडिया से बातचीत में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सरयू आरती में भाग लेना अपने आप में एक दिव्य अनुभूति है. ऐसा लगता है कि हम 500 वर्ष पूर्व का जो कालखंड था, उस पर हम आ पहुंचे हैं. सरयू की कृपा व बहुत सारे आयाम रहे हैं जिनके कारण राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका है. सरयू माता की इसमें विशेष कृपा रही है.
मां सरयू की नित्य आरती करने वाली संस्था आंजनेय सेवा संस्थान के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने अपनी टीम के साथ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार का सरयू पूजन और आरती कराया. दर्शन-पूजन के उपरांत पूर्व राष्ट्रपति ने जैन मंदिर में ही रात्रि विश्राम किया. शनिवार की सुबह 5.30 बजे उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया. वह सुबह 9.30 बजे जैन मंदिर में साध्वी ज्ञानमती माताजी से आध्यात्मिक चर्चा करेंगे.
जैन मंदिर के व्यवस्थापक विजय कुमार जैन ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की यह पूर्ण रूप से धार्मिक यात्रा है. इसमें उनकी पत्नी सविता कोविन्द, सुपुत्री स्वाति कोविन्द, बेटा, रिश्तेदार और मित्रगण शामिल हैं. समस्त कार्यक्रम में प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका चंदनामती का मार्गदर्शन मिला.
यह भी पढ़ें :कौशांबी में पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बरसे ओवैसी, कहा- पिछड़ों और दलित का हक छीनने की कर रहे कोशिश