गैरसैंण:माईथान क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क और स्वास्थ्य संबंधी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. इतना ही नहीं देवपुरी गांव के पूर्व प्रधान कुंवर सिंह नेगी ने जंगल में टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. भारी बारिश और बर्फबारी के बीच काफी संख्या में महिलाओं समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कुंवर नेगी को अपना समर्थन दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, ग्रामीणों में सरकार और लोक निर्माण विभाग के प्रति भारी नाराजगी भी देखने को मिली.
बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार माईथान क्षेत्र के देवपुरी गांव के पूर्व प्रधान कुंवर सिंह नेगी क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों के साथ गांव से 14 किलोमीटर दूर अनशन स्थल विनायक धार पहुंचे. जहां घने जंगलों के बीच भारी बारिश और बर्फबारी में ही टेंट लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए. जहां ग्रामीणों ने उनके समर्थन में नारेबाजी कर फूल माला भी पहनाया. जिसके बाद पूर्व प्रधान कुंवर नेगी ने आमरण अनशन शुरू कर दिया गया.
चार सूत्रीय मांगों को ग्रामीणों ने तानी मुठ्ठी:ग्रामीण चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हैं. जिसमें देवपुरी-विनायक धार सड़क को कस्वीनगर से जोड़ने की मांग, माईथान-चौखुटिया की क्षतिग्रस्त सड़क का डामरीकरण, नैल पत्थरकट्टा सड़क को देवपुरी गांव से जोड़ने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माईथान में डॉक्टर की नियुक्ति किए जाने की मांगें शामिल हैं.