उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हॉकी का अनोखा जुनून; खुद नहीं खेल पाए तो बेटियों को 32 साल से फ्री में दे रहे ट्रेनिंग, कई को बुलंदियों तक पहुंचाया - Meerut Hockey Coaching - MEERUT HOCKEY COACHING

मेरठ के रहने वाले प्रदीप चिन्योटी अनेकों ऐसी बेटियों के लिए मार्गदर्शी बने हुए हैं जो कि हॉकी के खेल में भाग्य आजमाना चाहती हैं. 32 साल से निःशुल्क प्रशिक्षण देकर बेटियों को बुलंदियां छूने का मौका देते आ रहे हैं. आईए जानते हैं, नेशनल प्लेयर रहे प्रदीप चिन्योटी के बारे में.

हॉकी कोच प्रदीप चिन्योटी.
हॉकी कोच प्रदीप चिन्योटी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 5:46 PM IST

लड़कियों को फ्री में हॉकी का प्रशिक्षण देते हैं प्रदीप चिन्योटी. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठःपश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में हॉकी के प्रति युवाओं में काफी जुनून देखने को मिलता है. इसी जुनून को मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रदीप चिन्योटी लगे हुए हैं. प्रदीप बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं. प्रदीप चिन्योटी द्वारा प्रशिक्षित की गई कई बेटियां तो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शन कर चुकी है. हॉकी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वंदना कटारिया को प्रदीप चिन्योटी ने ट्रेनिंग दी थी.

कोच प्रदीप चिन्योटी के साथ हॉकी इंटरनेशनल खिलाड़ी वंदना कटारिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण छोड़ने पड़ी थी हॉकी
ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदीप चिन्योटी ने बताया कि उनके मन में एक कसक सी है. ज़ब वह हॉकी खेलते थे तो तमाम अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग भी उन्होंने किया. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिस वजह से उन्हें जीवन यापन के लिए कुछ और करना पड़ गया. चाहकर भी स्वयं अपना सपना पूरा नहीं कर सके. प्रदीप का कहना है कि ओलम्पिक खेलने का जो सपना उन्होंने देखा था, उसे पूरा करने के लिए उन्होंने बेटियों को प्रशिक्षण देना आज तक बंद नहीं किया. इसको लेकर बेटियों को ही क्यों ट्रेंड करते हैं. प्रदीप चिन्योटी बताते हैं कि बेटियां ज्यादा अनुशासित होती है और ज्यादा बेहतर ढंग से अपने कर्तव्य को पूरा करने की ललक रहती है. प्रदीप का कहना है कि वह जो नहीं क़र पाए, वह प्रशिक्षण पा रही बेटियां कर जाएं.

32 साल में 1 हजार बेटियों को दिया प्रशिक्षण
प्रदीप चिन्योटी बताते हैं कि उन्हें ख़ुशी है कि आज उनसे प्रशिक्षण पाने वाली बेटियां आगे बढ़ रही हैं. कोई अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर है तो कोई इंटरनेशनल प्लेयर. तमाम बेटियां हॉकी में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद नौकरियां भी पा गई हैं. प्रदीप बताते हैं कि 32 वर्ष में लगभग एक हजार से ज्यादा बेटियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पाने के लिए सिर्फ मेरठ से ही नहीं बल्कि बाहर की बेटियां भी आती हैं. प्रदेश स्तर पर और नेशनल स्तर पर मेडल भी ला रही हैं और टूर्नामेंट भी खेल रही हैं.

बेटियों को प्रशिक्षण देते प्रदीप चिन्योटी. (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रतिदिन 60 बेटियां ट्रेनिंग के लिए आती हैं
प्रदीप बताते हैं कि एनएएस कॉलेज के प्रिंसिपल का पूरा सहयोग उन्हें मिलता है. वर्तमान समय में एनएएस कॉलेज में हर दिन लगभग 65 से 70 बेटियां उनसे हॉकी सीखने आती हैं. प्रदीप बताते हैं कि वर्तमान समय में बड़ी चुनौती यह है कि टूर्नामेंट खेलने जाने के लिए बच्चों को जाना होता है, ऐसे में बस और ट्रेन का किराया भी ज्यादा हो गया है. जिससे बच्चों को समस्या होती है.

जरूरत का सामान भी कराते हैं उपलब्ध
बुलंदशहर से आने वाली कुछ बेटियों ने बताया वह कई टूर्नामेंट खेल चुकी हैं. कई बेटियों ने बताया कि अलग अलग जगह पर होने वाले हॉकी मैच में वह प्रतिभाग करती हैं और मेडल भी ला पा रही हैं. प्रशिक्षण पाने वाली बेटियां बताती हैं कि उनके गुरु उनका पूरा ख्याल रखते हैं. आवश्यकता पड़ने पर जरूरत का सामान भी दे देते हैं.

इसे भी पढ़ें-'पैदल चलकर' पेरिस ओलंपिक से आएगा गोल्ड; प्रियंका गोस्वामी को एथलीट बनाने के लिए पिता ने बेच दी थी जमीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details