धनबादःनीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को एक बार फिर झटका लगा है. झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है. संजीव सिंह के अधिवक्ता मो. जावेद ने यह जानकारी दी है. इस खबर के बाद सिंह मेंशन खेमे में मायूसी है.
हत्या मामले में 91 माह से जेल में हैं संजीव
दरअसल, झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पति पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में पिछले 91 महीने से जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक और रागिनी सिंह के पति संजीव सिंह को सोमवार को हाईकोर्ट से जमानत मिलनी थी. हाईकोर्ट के फैसले पर धनबाद समेत कई जिलों के लोगों की नजर थी. नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में अब तक तीन लोगों को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
तीन दिन पहले हुई थी हाईकोर्ट में सुनवाई
बता दें कि झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत ने धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के मामले में आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की ओर से दायर जमानत याचिका पर तीन दिन पहले सुनवाई की थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थी तथा प्रतिवादी सूचक और राज्य सरकार का पक्ष सुना था. सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने प्रार्थी संजीव सिंह की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. अदालत ने इस मामले में 28 अक्तूबर को अपना फैसला सुनाने की बात कही थी.