हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले BJP को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व MLA किशोरी लाल, CM आवास में ली पार्टी की सदस्यता - Kishori Lal joined Congress

Kishori Lal Joined Congress: हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. आनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोरी लाल ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया. शिमला में सीएम सुक्खू के सरकारी आवास पर उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 9:21 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव और विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा को झटका लगा है. आज शिमला में कुल्लू जिला के तहत आनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एमएलए किशोरी लाल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी निवास ओक ओवर में किशोरी लाल ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान सीएम सुक्खू सहित मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित रहे.

2017 में भाजपा टिकट पर जीता था चुनाव
कुल्लू जिला के तहत आनी विधानसभा क्षेत्र से किशोरी लाल वर्ष 2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे, लेकिन वर्ष 2022 में भाजपा ने उनकी टिकट काटकर लोकेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया था. इससे नाराज किशोरी लाल ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं भाजपा ने पार्टी से बगावत करने पर किशोरी लाल को निष्कासित भी कर दिया था.

आनी में कांग्रेस को मिलेगी मजबूती: सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि किशोरी लाल ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. उनके पार्टी में शामिल होने से आनी में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. इस दौरान सुक्खू ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस फिल्म का डायरेक्टर ही फ्लॉप हो, उसमें हीरोइन कितनी भी बड़ी सुपरस्टार क्यों न हो, वह फिल्म का फ्लॉप ही साबित होगी.

कांग्रेस के लिए करेंगे मेहनत के साथ काम: किशोरी लाल
पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि वे मंडी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की जीत के लिए पूरी मेहनत के साथ फील्ड में उतर कर काम करेंगे. उन्होंने आनी विधानसभा क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह को 20 हजार वोट से अधिक लीड दिलाने का दावा किया है. किशोरी लाल ने कहा कि बीजेपी की कार्यप्रणाली से बहुत से कार्यकर्ता परेशान हैं. ऐसे में आने वाले समय में और भी कई नाम कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:"जयराम ने विधानसभा में दी भगवान को चुनौती, दागियों ने ब्रेकफास्ट हमारे साथ किया, वोट भाजपा को डाला"

ABOUT THE AUTHOR

...view details