बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री ना पैदा हुआ और न होगा', अनंत सिंह का दावा - ANANT SINGH

Anant Singh Praised Nitish Kumar: पैरोल पर रिहा होने के बाद से बाहुबली अनंत सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि न तो उनके (नीतीश) जैसा कोई मुख्यमंत्री बना है और न ही आगे बन पाएगा.

ANANT SINGH
अनंत सिंह ने नीतीश की तारीफ की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 2:05 PM IST

Updated : May 15, 2024, 4:50 PM IST

पटना:मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह जब से जेल बाहर आए हैं, तब से वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपना प्रेम दिखा रहे हैं. तमाम इंटरव्यू में वह इस बार का जिक्र करते हैं कि नीतीश कुमार ने ही बिहार को संवारा है. अब एक बार फिर उन्होंने सीएम की तारीफ की है. अनंत ने कहा कि नीतीश कुमार की तरह न कोई मुख्यमंत्री बिहार में पैदा हुआ और न ही पैदा होगा. उनके पास कोई पारिवारिक जिम्मेदार नहीं थी. न बेटे को देखना था और न ही घर देखना था. मुख्यमंत्री का भाई आज भी दवाई बेच रहा है. ये (नीतीश कुमार) जनता के दीवाने थे. वे एक-एक काम में रात-दिन लगे रहते थे.

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (ETV Bharat)

''आपने लालू यादव का शासन नहीं देखा है. तब दिल्ली में नौकरी करने वालों के परिजनों को उठा लिया जाता था. मैं किसी की पार्टी में नहीं हूं लेकिन फिर भी कहता हूं कि नीतीश कुमार की तरह न कोई नेता बिहार में पैदा हुआ है और न ही होगा." - अनंत सिंह, पूर्व विधायक, मोकामा

लालू पर क्या बोले अनंत सिंह?:15 सालों के लालू राबड़ी राज के सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि आप लोगों ने देखा ही नहीं, समय क्या होता था. उस समय अगर एक पिता का चार बेटा दिल्ली में नौकरी करता था तो यहां बिहार में उसके पिता को उठा लिया जाता था. ऐसे लोगों को खोजा जाता था और किडनैप कर लिया जाता था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

नीतीश पर बोले बाहुबली:क्या नीतीश कुमार को लेकर आपका ह्दय परिवर्तन हो गया है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पक्ष में हम हमेशा से रहे. उनकी पार्टी में न पहले थे न अब है, यहीं तो विरोध बोलते है कि आप रहते है लालू की पार्टी में और नीतीश के पक्ष में बोलते है. अगर नीतीश कुमार की बात होगी तो उनके जैसा न कोई हुआ न होगा.

समर्थकों के साथ बाहुबली अनंत सिंह (ETV Bharat)

मुंगेर में चुनाव से पहले मिला थी पैरोल:आर्म्स एक्ट में सजायाफ्ता अनंत सिंह 5 मई को पटना के बेऊर जेल से बाहर आए थे. उनको पुस्तैनी संपत्ति के बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल मिली है. हालांकि उनकी रिहाई की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. असल में 13 मई को चौथे फेज के तहत मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव था. जहां से जेडीयू के ललन सिंह उम्मीदवार हैं. उनके सामने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. विपक्ष का आरोप है कि बाहुबल और एक जाति विशेष को वोट लेने के लिए सरकार ने उनको पैरोल दी है.

Last Updated : May 15, 2024, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details