तेज प्रताप का धक्का देते वीडियो वायरल (ETV Bharat) पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्रतेज प्रताप यादव हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. चाहे उनका भगवान का भक्ति रूप हो या अपने विरोधियों को अकेले में 2 मिनट बात करने के बुलाने के उनके अंदाज का. कई बार उनको अपने समर्थकों से ही झगड़ते देर नहीं लगती. आज भी कुछ ऐसा ही नजारा मीसा भारती के नॉमिनेशन के बाद कार्यकर्ता मीटिंग में देखने को मिला. तेज प्रताप यादव बेहद गुस्से में नजर आए. एक समर्थक पर भड़कते हुए उन्होंने धक्का दे दिया. जिसका वीडियो वायरल हो गया.
तेज प्रताप की सफाई: वीडियो के वायरल होते ही तेज प्रताप की ओर से इसपर सफाई आई है. उन्होंने बताया कि मंच पर एक तरफ मीसा भारती खड़ीं थीं, दूसरी तरफ मां राबड़ी देवी और बीच में खुद वो थे. लेकिन पीछे खड़े केडी यादव के धक्के से उनके टूटे हाथ में दर्द हो रहा था. जिसपर उन्होंने उन्हें साइड कर दिया. हालांकि वायरल वीडियो में तेज प्रताप का गुस्सा देखा जा सकता है. मंच पर खड़े सभी लोग उन्हें रोकते रहे लेकिन वो केडी यादव की ओर झपटे.
तेज प्रताप की सफाई (ETV Bharat) क्यों आया गुस्सा तेज प्रताप ने समझाया : जब वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने अपने टूटे हाथ का हवाला दिया. और घटना क्रम का दूसरा पहलू भी बताया. उन्होंने कहा कहा कि वह शख्स पीछे आकर धक्का देने लगा जिससे उन्हें असह्य पीड़ा हुई. मना करने के लिए उन्हें साइड कर दिया. उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी.
''ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते हैं एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनों के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहनीय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा. मेरा मंशा कहीं से भी किन्ही को आहत करने का नहीं रहा है.''- तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें-