हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'अनिरुद्ध सिंह झूठी कांग्रेस के झूठे सिपाही, ये सिर्फ यू टर्न वाली सरकार'

पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने सुक्खू सरकार को यू टर्न सरकार बताया है.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

पूर्व सुखराम चौधरी
पूर्व सुखराम चौधरी (फाइल फोटो)

शिमला: पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की ओर से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को लेकर दिए बयान पर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री अनिरुद्ध सिंह का नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर दिया गया बयान निंदनीय और तथ्यहीन है.

पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि, 'अनिरुद्ध सिंह और कांग्रेस सरकार सबसे बड़ी झूठी है. जयराम ठाकुर ने ना तो कुछ झूठ बोला और ना ही कोई निराधार आरोप लगाए. कांग्रेस के मंत्री केवल सच्चाई को छुपाने के लिए जयराम ठाकुर पर लगातार आरोप लगा रहे है, सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस की सरकार झूठी और यू टर्न वाली सरकार है. हिमाचल प्रदेश में एक जन विरोधी, अव्यवस्थित, वित्तीय कुप्रबंधन, युवा, महिला, किसान, कर्मचारी विरोधी सरकार चल रही है. इस सरकार के नेताओं को केवल अपने सुख की चिंता है पर जनता की कोई चिंता नहीं हैं.'

सुखरमा चौधरी ने कहा कि, 'ढली में आधुनिक सुविधाओं से लैस एचआरटीसी का बस अड्डा औपचारिकताओं के फेर में फंस गया है. 13 करोड़ की लागत से इस बस अड्डे का निर्माण पूरा हो चुका है. इसके बावजूद शहर की जनता इस सुविधा से महरूम है. हिमाचल में दिल्ली बेस्ड एक नामी कंपनी का सरसों और सोयाबीन ऑयल खाने लायक नहीं पाया गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो हफ्ते पहले सोलन जिले के दाड़लाघाट, बद्दी से तेल के सैंपल लेकर सीटीएल कंडाघाट भेजे थे. जांच में दोनों तरह का तेल सही नहीं पाया गया. सोयाबीन ऑयल मिक्स-ब्रांडेड भी पाया गया है. मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नादौन में जलशक्ति के डिवीजन से अब तक लगभग 80 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है. अभी और लोगों को निकाले जाने की तैयारी हो रही है. बिना किसी नोटिस के निकाले गए लोगों में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो पंद्रह साल से आउटसोर्स कर्मी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. मुख्यमंत्री और उनके अंध मंत्रियों को सोच समझ कर बयानबाजी करनी चाहिए. झूठ बोलने के लिए मशहूर कांग्रेस की वाणी पर तो जनता को भी विश्वास नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details