कुल्लू: पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों से जबरन टैक्स वसूली करने का काम करने वाली प्रदेश सरकार पर्यटन कारोबार को पीछे धकेलना का काम कर रही है.
गोविंद सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री (ETV Bharat) देश भर में एक देश एक टैक्स कानून लागू है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों से 3000 से ₹5000 तक का टैक्स वसूल रही है. इसके चलते बाहरी राज्यों के पर्यटन कारोबारियों ने हिमाचल प्रदेश से मुख मोड़ लिया है. वे अन्य पहाड़ी राज्यों की ओर पर्यटकों को भेज रहे हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में अपने बलबूते पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने वाले लोगों का रोजगार छीनने का काम प्रदेश सरकार कर रही है.
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आम जनता की भलाई का काम नहीं कर रही बल्कि प्रदेश में अपने बलबूते पर्यटन कारोबार को खड़ा करने वाले कारोबारियों को भी परेशान करने का काम प्रदेश की सुक्खू सरकार कर रही है.
वहीं हिमाचल प्रदेश में चल रहे होम स्टे योजना पर भी अब संकट के बादल छा रहे हैं. प्रदेश में चल रहे होम स्टे पर अब कमर्शियल टैक्स लगाया जाएगा. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा प्रदेश में होम स्टे चालक अपने रोजगार के लिए कार्य करते हैं लेकिन अब होम स्टे संचालकों पर भी प्रदेश सरकार टैक्स बढ़ाना चाहती है. ऐसे में प्रदेश सरकार लोगों को रोजगार देने की जगह रोजगार छीनने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:SPU में गेस्ट फैकल्टी के भरे जाएंगे 35 पद, 23 जुलाई से इंटरव्यू शुरू, इतनी मिलेगी सैलरी