राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल बोले- अमित शाह के साथ अर्जुन राम मेघवाल भी दें इस्तीफा, अब नहीं थमेगी हमारी लड़ाई - AMIT SHAH RESIGNATION DEMAND

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया. इस्तीफे की मांग पर अड़ी पार्टी.

amit shah resignation demand
अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2024, 7:25 PM IST

बीकानेर :राज्य के पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल की अगुवाई में सोमवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, इस दौरान पूर्व मंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी इस्तीफे की मांग की.

उन्होंने कहा कि कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल गुलाम की तरह गृहमंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन कर रहे हैं. यही वजह है कि यहां के लोगों में अमित शाह से ज्यादा उनके खिलाफ आक्रोश है. वो यहीं के लोगों के वोट से चुनाव जीतकर चौथी बार सांसद बने हैं, लेकिन उनके इस रवैए से बीकानेर की जनता खासा नाराज है. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा पर ईवीएम फर्जीवाड़े का आरोप लगाया और कहा कि अगर ईवीएम फर्जीवाड़ा नहीं होता तो भाजपा सत्ता में नहीं होती है.

पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल (ETV BHARAT BIKANER)

इसे भी पढ़ें -मनु स्मृति और संविधान पर घमासान, मदन राठौड़ बोले- मनु स्मृति की बात करने वाले क्यों नहीं करते शरीयत की चर्चा ? - MADAN RATHORE BIG STATEMENT

वहीं, उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद और धार्मिक स्थलों की खुदाई कराके भाजपा वैमनस्यता बढ़ाने का काम कर रही है, जबकि आजादी के समय यह तय हो गया था कि जिस जगह जो धार्मिक स्थल हैं, वो उसी रूप में बने रहेंगे. इसलिए इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए. सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देते हैं, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा और मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन का ये सिलसिला जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details