धनबादःकभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता माने जाने वाले पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने सीएम हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने हेमंत सरकार पर झारखंड के शहीदों को सम्मान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही महुआ माजी को राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर एतराज जताया है.
झारखंड के शहीदों को हेमंत सरकार ने नहीं दिया सम्मान
पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि हम सरकार को भी बताना चाहते हैं कि जो झारखंड के शहीदों को सम्मान देगा. वही असली झारखंड का बेटा कहलाएगा और वही झारखंड का सीएम कहलाएगा. शहीदों को अभी तक राज्य में सम्मान नहीं मिला है.
रेखा मंडल को क्यों नहीं भेजा राज्यसभा?
उन्होंने कहा कि शहीद मनिंद्र नाथ मंडल की पत्नी रेखा मंडल को आखिर राज्यसभा क्यों नहीं भेजा गया. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कौन हैं महुआ मांजी जिसे राज्यसभा भेजा गया. क्या वह झारखंडी है. वह एक प्रवासी हैं. ढाका की हैं या असम की पता नहीं. आखिर उनकी पहचान क्या है.
उन्होंने कहा कि हम झारखंड के बेटा से पूछना चाहते हैं कि रेखा मंडल को क्यों नहीं भेजा गया राज्यसभा. गुआ गोली कांड में कितने शहीद हो गए. हमारा छोटा भाई भी शहीद हो गया. उन्होंने कहा कि अब छल बल से काम नहीं चलेगा. चाटुकार लोगों की सरकार बन रही है.
शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री