मंडी:पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रकाश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर दी है और इसकी पुष्टि भी कर दी है. टेलिफोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रकाश चौधरी ने बताया कि उन्होंने एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया द्वारा उनके गृह विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे अत्याधिक हस्तक्षेप से आहत होकर पार्टी को अलविदा कहा है. जिन लोगों ने उन्हें हराने के लिए काम किया आज उन्हीं को तरजीह दी जा रही है और कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाहियों को नजरअंदाज किया जा रहा है.
रिवालसर में होने वाले छेश्चू मेले में भी पूर्व मंत्री और पार्टी के प्रत्याशी रहे व्यक्ति को नजरअंदाज किया जा रहा है. प्रकाश चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस विषय को सरकार और संगठन के समक्ष भी रखा था लेकिन कहीं पर भी उचित सुनवाई नहीं हुई जिससे आहत होकर आज उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. वहीं, प्रकाश चौधरी के इस्तीफे की खबर से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. हालांकि पार्टी हाईकमान के सूत्रों का कहना है कि अभी तक पार्टी के पास प्रकाश चौधरी का अधिकारिक तौर पर कोई इस्तीफा नहीं पहुंचा है. आज प्रकाश चौधरी हरोली में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के घर शोक प्रकट करने गए हुए थे और वहां से वापिस लौटते वक्त उन्होंने इस्तीफे की पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.
भाजपा द्वारा राज्यसभा प्रत्याशी देने के बाद इस्तीफे की खबरों से कांग्रेस में खलबली