इंदौर:आजाद नगर थाना क्षेत्र में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते के शोरूम में तोड़फोड़ और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामले सामने आया है. इसका आरोप एक भाजपा नेता के बेटे पर लगा है. इस दौरान शोरूम में मौजूद कर्मचारी और सुमित्रा महाजन के पोते के साथ भी मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
- 17 FIR दिखाकर भाजपा नेता को किया डिजिटल अरेस्ट, कई घंटों तक फंसे रहे जाल में
- हरियाणा की लड़ाई मध्य प्रदेश तक आई, रीवा में जलेबी की जाति पर जंग!
भाजपा नेता के बेटे पर बिना बिल चुकाए शोरूम से कार ले जाने का आरोप
दरअसल पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते सिद्धार्थ महाजन द्वारा एक कार शोरूम संचालित किया जाता है. भाजपा नेता प्रताप करोसिया वहां अपनी गाड़ी में काम करवाने के लिए कुछ लोगों के साथ पहुंचे. आरोप है कि वे लोग बिना बिल चुकाए कार लेकर जा रहे थे, जिसका कर्मचारियों ने विरोध किया.