उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

ETV Bharat / state

घर के बरामदे में सो रहे पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder of former head in Azamgarh

यूपी के आजमगढ़ जिले में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर (MURDER IN AZAMGARH) दी गई. घटना की जानकारी तब हुई जब सोमवार सुबह परिजन पूर्व प्रधान को जगाने गए.

पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या (Photo credit: ETV Bharat)

आजमगढ़ : जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के पूर्व प्रधान की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूर्व प्रधान रविवार रात को रोजाना की तरह घर के बाहरी हिस्से में बरामदे में सो रहे थे. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण चिराग जैन (Video credit: ETV Bharat)

अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी श्रीराम चौहान (60) गांव के प्रधान रह चुके हैं. परिजनों के मुताबिक, श्रीराम चौहान प्रतिदिन की बीती रात भोजन करके घर के बाहरी हिस्से में बरामदे में सो रहे थे. उनके बगल में ही गांव का एक दिव्यांग युवक भी सो रहा था. बीती रात किसी समय पूर्व प्रधान की अज्ञात हमलावरों ने कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान बगल में सो रहे युवक को भनक तक नहीं लगी, वहीं घर के लोगों को भी घटना की जानकारी नहीं हुई. सुबह 5 बजे पूर्व प्रधान जब नहीं उठे तो परिजन बरामदे में पहुंचे, जिसके बाद उन्हें हत्या की जानकारी हुई. बगल में सो रहे युवक ने बताया कि उसका सिर रात में दर्द कर रहा था. वह गहरी नींद में सो गया था, वहीं परिजनों ने चुनाव की रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी ग्रामीण चिराग जैन समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सोमवार सुबह 5 बजे थाना अहिरौला पर सूचना मिली कि गांव आलमपुर के पूर्व प्रधान की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मौके पर तत्काल थाना अहरौला की पुलिस व पीआरबी के वाहन और फील्ड यूनिट और मेरे साथ सीओ बुढ़नपुर ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जा रहा है. प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया है कि वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान की चुनावी रंजिश थी, जिसे लेकर कई मुकदमे लिखवाए गए हैं. विपक्षी के द्वारा भी कई मुकदमे लिखवाए गए हैं. रंजिश को लेकर यह हत्या की गई है. सभी तथ्यों की जांच की जा रही है जो तथ्य जांच में आएंगे उसी के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : युवक ने दोस्त को फोन कर बुलाया; मेरठ में सरेआम चाकू से गोदकर हत्या की, पुलिस तलाश रही वजह - murder in meerut

यह भी पढ़ें : लखनऊ में महिला की निर्वस्त्र मिली थी लाश, शिनाख्त होने पर पति ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details