हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने सिर पर बेसबॉल बैट से किया वार - ASHUTOSH DHANKAR ATTACK

Attack on Ashutosh Dhankar: पंचकूला में बदमाशों ने हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमला किया.

Attack on Ashutosh Dhankar
Attack on Ashutosh Dhankar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

पंचकूला: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. बुधवार की रात करीब आधा दर्जन युवकों ने आशुतोष धनखड़ से मारपीट की. आरोपियों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए और फरार हो गए. आशुतोष ने तुरंत मामले की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी. ओपी धनखड़ खुद बेटे को मेडिकल के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे.

ओपी धनखड़ के बेटे पर हमला: ओम प्रकाश धनखड़ अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे तक बेटे के साथ रहे. इस दौरान उनके बेटे के सिर का सिटी स्कैन और एक्स रे हुआ. बताया जा रहा है कि आशुतोष धनखड़ अपनी गाड़ी से सेक्टर 12 ए रैली चौक से सेक्टर 14 स्थित घर की ओर जा रहे थे. घर से करीब 200 मीटर पहले एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया और दूसरी गाड़ी बदमाशों ने आशुतोष धनखड़ की गाड़ी के पीछे लगा दी.

बेसबॉल बैट से सिर पर किया वार: दोनों गाड़ियों से उतरे करीब दर्जन भर युवकों ने आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने आशुतोष धनखड़ के सिर में बेसबॉल बैट से वार किए जिससे कि वो घायल हो गया. लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल आशुतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां आशुतोष का सीटी स्कैन और एक्स रे किया गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में खौफनाक मंजर, प्रेमी ने बीच सड़क पर महिला को चाकू से गोदा, सीसीटीवी में कैद वारदात - ATTACK ON WOMAN IN CHANDIGARH

ये भी पढ़ें- नूंह में भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, एक दंपती गंभीर घायल - MURDER IN NUH

ABOUT THE AUTHOR

...view details