जयपुर:जब तक संविधान के बारे में आम लोगों को सही जानकारी नहीं होगी, तब तक संविधान के बारे में गुमराह करने वाले लोग आमजन को गुमराह करते रहेंगे. राजस्थान में राज भवन और विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बनवाने वाले पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश से विदा लेते हुए यह बात कही. पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर पहुंचे थे, जहां दर्शन पूजन के बाद उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें राजस्थान से भरपूर स्नेह मिला है.
विदा लेने से पहले गोविंद देवजी मंदिर पहुंचे पूर्व राज्यपाल : प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र राजस्थान से विदा लेने से पहले देव दर्शन के लिए नगर आराध्य गोविंद देवजी मंदिर पहुंचे. इससे पहले बुधवार को उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी फिर गुरुवार को खोले के हनुमान जी और शुक्रवार को जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर पहुंचे थे. यहां ठाकुर जी की चौखट पर बैठकर उन्होंने आरती की और भगवान का आशीर्वाद लेते हुए राजस्थान की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में राज्यपाल बनने के बाद संवैधानिक मर्यादाओं का पूर्ण रूप से पालन करने कोशिश की. पूरे 5 वर्ष के अंदर उन्होंने इसका ध्यान रखा और जो भी राज्यपाल का दायित्व है, उस दायित्व का पूरी तरह निर्वहन किया.