रांची:राजधानी रांची में पूर्व पार्षद को अपराधियों ने गोली मार दी है जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धुर्वा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ये दुस्साहस की है.
अपराधियों ने पूर्व पार्षद वेद सिंह को सरेशाम गोली मार दी. वेद सिंह पर अपराधियों ने उस वक्त हमला किया जब वे रविवार की शाम धुर्वा बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन हमलावर मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी में वेद सिंह को तीन गोली लगने की सूचना है. स्थानीय लोगों के द्वारा वेद सिंह को नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
अपराधी का पिस्टल घटनास्थल पर छूटा
गोलीबारी के समय चाय दुकान में भगदड़ मच गई, इसी क्रम में गोली मारने वाले अपराधी का पिस्टल भी मौके पर गिर गया. मौके पर पहुची पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है.
रेकी कर मारी गई गोली
वेद सिंह धुर्वा के जाने माने व्यक्ति हैं, वह हर रोज शाम में समय मे बस स्टैंड स्थित चाय दुकान पर आकर बैठा करते थे. वेद सिंह पर हमला करने के लिए अपराधियों ने रेकी की थी, अपराधी जानते थे की वेद सिंह हर दिन चाय दुकान पर आते हैं, इसीलिए वहीं पर उन पर हमला किया गया.