उत्तराखंड

uttarakhand

'सरकार गिराने' के बयान और चर्चाओं पर बोले कांग्रेस नेता रणजीत रावत, 'धुआं तभी आता है, जब आग होती है' - Ranjeet Rawat On Govt Toppling

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 5:12 PM IST

Ranjeet Singh Rawat on Government Toppling in Uttarakhand 'धुआं तभी उठता है, जब आग होती है, चाहे वो कम हो या फिर ज्यादा. कुछ न कुछ कमी सरकार में है, तभी तो गिराने की बात हो रही है.' यह बात रामगनर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कही.

Former Congress MLA Ranjeet Singh Rawat
पूर्व कांग्रेस विधायक रणजीत सिंह रावत (फोटो- ETV Bharat)

कांग्रेस नेता रणजीत रावत का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

रामनगर:उत्तराखंड में इन दिनों '500 करोड़ रुपए से सरकार गिराने' के बयान से हलचल मची हुई है. यह बयान खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने गैरसैंण मानसून सत्र में सदन के भीतर दिया था. जिसके बाद मामले पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं तो वहीं तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि धुआं तभी आता है, जब आग होती है.

'धुआं तभी उठता है, जब आग हो':दरअसल, ईटीवी भारत से बात करते हुए पूरे मामले में रामनगर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि धुआं तभी उठता है, जब चूल्हे में आग हो. चाहे वो कम हो या ज्यादा, वो अलग बात है. उन्होंने कहा कि हाल ही में गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान और उसके बाद भी ये चर्चाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीजेपी के कई बड़े नेता भी इस मामले पर जोर देते हुए बयान देते नजर आ रहे हैं.

सरकार में है कुछ न कुछ कमी- रणजीत:खास बात ये है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके दिग्गज भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि रामनगर के रिसोर्ट में देर रात सरकार गिराने की चर्चाएं चल रही हैं. कुछ न कुछ तो कमी सरकार में जरूर है, तभी तो उन्हीं के लोग गिराने की बात कर रहे हैं और ऐसी चर्चाओं को जन्म दे रहे हैं.

सदन में विधायक उमेश कुमार ने सरकार गिराने को लेकर दिया था बयान:बता दें कि यह पूरा मामला गैरसैंण मानसून सत्र में उठा था. जब सदन के भीतर शून्यकाल के दौरान खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. साथ ही सदन में गंभीर बयान दे डाला. जिसमें उन्होंने कथित रूप से गुप्ता बंधुओं पर वर्तमान सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 2, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details