रामनगर:उत्तराखंड में इन दिनों '500 करोड़ रुपए से सरकार गिराने' के बयान से हलचल मची हुई है. यह बयान खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने गैरसैंण मानसून सत्र में सदन के भीतर दिया था. जिसके बाद मामले पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं तो वहीं तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि धुआं तभी आता है, जब आग होती है.
'धुआं तभी उठता है, जब आग हो':दरअसल, ईटीवी भारत से बात करते हुए पूरे मामले में रामनगर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि धुआं तभी उठता है, जब चूल्हे में आग हो. चाहे वो कम हो या ज्यादा, वो अलग बात है. उन्होंने कहा कि हाल ही में गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान और उसके बाद भी ये चर्चाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीजेपी के कई बड़े नेता भी इस मामले पर जोर देते हुए बयान देते नजर आ रहे हैं.