नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने पार्टी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और अपशब्द कहे गए. साथ ही कहा कि शिकायत के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला और न ही कोई मदद के लिए आगे आया. इसके लिए उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन वहां से भी कोई उत्तर नहीं मिला.
पूर्व कांग्रेस नेत्री ने कहा कि वह अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगी और आरोपियों को सजा दिलाएंगी. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से सुनती रही कि कांग्रेस सनातन विरोधी है, लेकिन मैंने इस पर कभी यकीन नहीं किया. हालांकि, जब मैं रामलला के दर्शन करने गई तो सच्चाई सामने आ गई. मुझे हर जगह अपमानित किया जाने लगा और मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए.