दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने कांग्रेस नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- लड़ूंगी कानूनी लड़ाई - Radhika Kheda allegations - RADHIKA KHEDA ALLEGATIONS

Radhika Kheda allegations against congress leaders: कांग्रेस की पूर्व नेत्री राधिका खेड़ा ने कहा कि उनके साथ कांग्रेस नेताओं द्वारा किए दुर्व्यवहार के लिए वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगी. उन्होंने कई कांग्रेस नेताओं के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पूर्व कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा
पूर्व कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 3:58 PM IST

पूर्व कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने पार्टी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और अपशब्‍द कहे गए. सा‍थ ही कहा कि शिकायत के बाद भी उन्‍हें न्‍याय नहीं मिला और न ही कोई मदद के लिए आगे आया. इसके लिए उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन वहां से भी कोई उत्तर नहीं मिला.

पूर्व कांग्रेस नेत्री ने कहा कि वह अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगी और आरोपियों को सजा दिलाएंगी. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से सुनती रही कि कांग्रेस सनातन विरोधी है, लेकिन मैंने इस पर कभी यकीन नहीं किया. हालांकि, जब मैं रामलला के दर्शन करने गई तो सच्चाई सामने आ गई. मुझे हर जगह अपमानित किया जाने लगा और मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए.

यह भी पढ़ें-उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार ने किया नामांकन, मनोज तिवारी से है मुकाबला

इसके अलावा जब मैं किसी गलत बात को लेकर आवाज उठाती थी तो उसे दबाने की कोशिश की जाती थी. अगर कांग्रेस ने कोई अच्छा निर्णय लिया तो वह यही है कि नेटा डिसूजा को महिला कांग्रेस से हटाया गया. वहीं, वर्तमान महिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी का भी एक फोन तक नहीं आया की आपने पार्टी क्यों छोड़ी.

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार के बारे में क्‍या सोच रखते हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट, जानिए क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details